निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 29 लोगों का धर्म पूछ कर किये गए निर्मम हत्या का मामला पूरे देश में आक्रोश के रूप ले रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम भी कर रही है। इसके तहत बुधवार देर शाम को कांग्रेस पार्टी की ओर से इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद क्षत्रीय की अगुवाई में शहर के इंदिरा चौक पर कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दिया गया। साथ ही कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए दोषी आतंकवादियों को गोली मारने का आदेश देने की बात कही। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद क्षत्री ने कहा कि जिन पर्यटकों से जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था चलती है उनके ऊपर आतंकियों द्वारा हमला कर 29 लोगों को परिवार से अलग कर मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना काफी निंदनीय है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना में लोगों का धर्म पूछ कर गोली मारी गई है।
