रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप गोली कांड मामले में इचाक पुलिस सफलता के करीब पहुंच गई है। इस मामले में इचाक थाना कांड संख्या 54/25 भादवि की धारा 309(6), 103(1) बीएनएस के प्राथमिक आरोपी अभियुक्त सुनील कुमार (उम्र 28 वर्ष) पिता जगदेव प्रसाद मेहता ग्राम दांगी निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य के गिरफ्तारी के लिए सघन छापा मारी अभियान जारी है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी श्रुति ने बताया कि मामले का लगभग उद्भेदन हो चुका है। इस गोलीकांड और छिनतई मामले में 5 से 6 लोग शामिल हैं। वे सभी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। बताते चलें कि गत 15 अप्रैल को एनएच 33 सालपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास पेट्रोल पंप में तीन दिनों के कलेक्शन का पैसा करीब साढ़े 11 लाख रुपए एक बैग में भरकर जमा करने बैंक जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे कुछ अपराधियों ने शंकर को गोली मार कर हत्या कर दी और रुपए लेकर भाग निकले थे। इस मामले में मृतक की पत्नी बबिता देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या और छिनतई का मामला दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *