झरिया । झरिया के मेन रोड स्थित प्रसिद्ध रामेश्वर चाट दुकान मे जमकर हुई मारपीट। जमकर तोड़फोड़ की घटना हुई। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की रात मैंन रोड स्थित रामेश्वर चार्ट दुकान संचालक का कोयरिबान्ध निवासी एक युवक से 25 रुपये के लिए विवाद हो गया जो धीरे-धीरे मारपीट का रूप ले लिया । इस दौरान जमकर रड – डंडे चले और मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया, दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चलने लगे । इस दौरान रामेश्वर चाट के दुकान का सारा सामान व बर्तन सड़क पर बिखर गया । घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई । वहीं घटना में लगभग चार लोग घायल बताए जा रहे हैं । जिसमें से एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । मामले की जानकारी मिलते ही झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन दल- बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया । पुलिस आधा दर्जन युवकों को पकड़ कर थाने ले गई है और मामले की जांच में जुट गई है। वही इस हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।