अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित एक्सिस बैंक के समीप सड़क पर गहरी खुदाई कर छोड़ दिया गया है,जो इन दिनों जान लेवा साबित होने को है। बताते चले की विगत कई महीनों से नगर निगम का पेय जल पाइप फटा हुआ था,जिसके पानी से मोहन बाजार के रस्ते सड़कों पर बहता था,जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो के द्वारा किया जाता रहा लेकिन नगर निगम की कुंभकर्णी नींद नहीं खुली।लोग परेशान होते रहे।लेकिन एकाएक सड़क खुदाई का कार्य शुरू किया गया मौका मिलते ही स्थानीय लोगो ने जम कर विरोध करते हुए काम को रोक दिया कहा की पाइप लाइन की मरम्मत कर काम किया जाय।शिकायत पर सुदामडीह पुलिस ,झरिया विधायक श्री मति रागनी सिंह भी घटना स्थल पहुंच मामला शांत कराया।उनके निर्देश पर काम भी कराया गया।लेकिन आज तक उक्त गढ़े को भरा नहीं जा सका है। जिससे आने जाने वाले वाहनों,बाइक, भारी वाहनों को तथा राहगीरों को डर लगा रहता है,बैंक भी समीप ही कही कोई घटना न घट जाए। वही जिम्मेवार मौन है । वहीं इस बारे में पास के निवासी राम नाथ सिंह उर्फ छोटे ने बताया की कई बार ऐसा हुआ है कि बाइक सवार गिर पड़े है ।डर लगा रहता है कि कोई बड़ी घटना न घट जाए।इसे जल्द भरवाने की कोशिश की जाए।आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। इतनी लापरवाही क्यों?