अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक के पहल पर सोमवार को सुदामडीह थाना में ग्रामीण, प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें एक माह में परियोजना में ओबी की भराई कर सुदामडीह मेन कालोनी से पुराने रास्ते को चालू करने पर सहमति बनी। जिसके बाद परियोजना चालू हुआ। जिससे प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि बीसीसीएल के सुदामडीह एएसपी कोलियरी प्रबंधन ने फायर पैच का विस्तार को लेकर सुदामडीह मेन कालोनी से परियोजना के रास्ते मोहलबनी बिरसा जाने वाली मुख्य सड़क को ओबी गिराकर बंद कर दिया था। जिससे भड़के ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग परियोजना को बंद कर दिया था। ग्रामीण पुराने मार्ग को चालू करने पर अड़े थे। विवाद के कारण पिछले 7 दिनों से परियोजना बंद था। जिसे सुदामडीह थाना प्रभारी के पहल पर सुलझा लिया गया। वार्ता में सुदामडीह एएसपी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार, ग्रामीणों में गौतम रवानी, संजीव सिंह, गौरी शंकर रवानी आदि थे।