अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती पूजा अर्चना के लिए क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कॉलेज,एवं गली मोहल्लों में जगह जगह भव्य पंडाल बनाए गए है। जहाँ भक्ति भजन तो कही कही फिल्मी धुन के बाजे बज रहे है। सोमवार को माँ सरस्वती पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। चासनाला सम्राट नगर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्थानीय युवा समिति के युवकों ने भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर पूजा अर्चना की। पाथरडीह अजमेरा मैदान में नव युवक संघ के युवकों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। सुदामडीह रिवर साईड स्थित दोनों लाईन के बीच शिव मंदिर परिसर में युवकों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। यहाँ भव्य पंडाल का निर्माण कर युवक पूजा अर्चना कर रहे है। झरिया के 4 नम्बर टैक्सी स्टैंड में भी भव्य पंडाल बनाया गया और माता सरस्वती का पूजा- अर्चना किया गया । चासनाला साउथ कालोनी चिल्ड्रेन पार्क में युवकों ने भव्य पंडाल का निर्माण कर पूजा अर्चना की। वहीं क्षेत्र के पाथरडीह मोहनबाजार, नुनुडीह आदि क्षेत्रों में सरस्वती पूजा की धूम रही।बच्चो ने खूब आनंद उठाया।
