रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तत्वाधान में मंगलवार को शहर के कर्ज़न ग्राउंड में सुबह 11 बजे 10 मीटर पिस्टल एवं राइफल शूटिंग (महिला/ पुरुष) चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय के कुलपति पवन कुमार पोद्दार ने विधिवत द्वीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के उत्तम व्यवस्था और प्रबंधन की सराहना की तथा चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा राइफल शूटिंग में ही स्वर्ण पदक लाया है, जो पूरे देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अपने छात्र जीवन में स्पोर्टस के प्रति समर्पित रहा हूं और कई स्वर्ण पदक भी हासिल कर चुका हूं। कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की ओर से जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय को इस चयन प्रक्रिया की जिम्मेवारी दी गई है।


जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के सचिव शंभू कुमार एवं प्राचार्य विनय कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं दी। विनोबा भावे विश्वविद्यालय खेल निदेशक राखो हरि ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय खेल के इतिहास में नया अध्याय रचने के लिए सदैव तत्पर है। पिस्टल एवं राइफल के चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एनएनएस समन्वयक जॉनी रुफिना तिर्की, जिला राइफल एसोसिएशन के सचिव नीलेंदु जयपुरियार, जिला राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन, एनसीसी 22 बटालियन के सीओ. कर्नल एंटोनी समेत जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *