निशिकान्त मिस्त्री

देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करे मोदी सरकार

अग्नीपथ योजना को हर हाल में वापस लेना होगा : डॉ. इरफान अंसारी

प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का झूठा वादा कर सत्ता में आई भाजपा ने देश बेच दिया।

सत्याग्रह करते-करते डॉक्टर इरफान अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ी

जामताड़ा । आज कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में ब्लॉक बिल्डिंग, जामताड़ा में एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमलोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने का काम कर रही है। इस योजना से देश के युवाओं का मनोबल टूट रहा है। राष्ट्रहितों की रक्षा तथा सेना के गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है।
अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। मगर, मोदी सरकार हठधर्मिता अपना रही है जैसा काले कृषी कानून लाकर किया था।
मोदी सरकार इस योजना को लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रह है। कठिन परिश्रम करने के बाद युवा देश की सुरक्षा करने के लिए सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन मोदी सरकार युवाओं के परिश्रम पर पानी फेरने का काम कर रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मोदी जी ने राष्ट्रपति के पद को भी मुखिया का पद बना दिया है। पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी को कार्य नही करने दिया अब द्रौपदी मुर्मू जी के साथ भी ऐसा ही करेंगे मोदी जी। ये दलित-आदिवासी का अपमान है।

सत्याग्रह कार्यक्रम में मुक्ता मंडल, कालीचरण सरखेल, विजय दुबे, अभय पांडे, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इरशाद उल हक अरशी नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष बीरबल अंसारी, कयूम शेख, मेजिया के मुखिया, मीरुदी, मुखिया वीरेंद्र हेंब्रम, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, जिला परिषद के सदस्य दीपिका बेसरा। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनोद क्षत्रिय, शहनाज बेगम, वर्षा कुमारी, दानिश रहमान, उत्तम रजक, पप्पू डालमिया, दाऊद मास्टर , सद्दाम, परिमल मंडल, यासर नवाज, प्रभु मंडल, अशोक नायक, नसीमा खातून, अजीत दुबे, भागीरथ पंडित, अमरनाथ मिश्रा, कैसेवर हेंब्रम, हरी बास्की, गोपी दत्ता, मंगोली हेंब्रम एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, आमलोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *