निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । झारखंड के वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार में लूट में खुली छूट भाजपा नेता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड भाजपा विधायक दल का नेता बाबूलाल मरांडी ने जामताड़ा के नाला में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उक्त बातें कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर 12 जुलाई कोआगमन एवं एयरपोर्ट के लोकार्पण को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला जामताड़ा के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है।

सरकारी कार्यालयों में लोगों को जनहित के काम कराने में भी रिश्वत देना पड़ता है,जिले के पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन उगाही करने में व्यस्त है जन सरोकार के मामले में सरकार एवं कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारी उदासीन है। कमोबेश झारखंड के प्रत्येक जिले में एक जैसा हालत है जनता वर्तमान झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के गलत नीतियों एवं सरकारी संसाधनों की लूट में खुली छूट से त्रस्त है बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में जनता से सरोकार के लगभग हर मुद्दे को उठाया साथ ही झारखंड के विभिन्न जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार एवं राज्य में दलितों आदिवासियों महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर गहरी असंतोष व्यक्त किया।

उन्होंने इन सभी मामलों में सत्ताधारी दल के नेताओं एवं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से होने का गंभीर आरोप लगाया इसके साथ ही श्री मरांडी ने केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं से गरीबों को मिल रही लाभ से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया देवघर में बने एम्स एवं एयरपोर्ट संथाल परगना के लिए बड़ी उपलब्धि बताए मरांडी ने इन सभी विकास के योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संथाल परगना के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण होने की बात कही भाजपा एवं मोदी जी को आदिवासियों का हित चिंतक बताया ।

मौके पर मंचासीन सांसद सुनील सोरेन, भाजपा प्रदेश मंत्री मिस्त्री सोरेन,पूर्व मंत्री सत्यानंद झा,नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल,ने भी विचार व्यक्त किए भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में देवघर में प्रस्तावित आगामी प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आह्वान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने किया एवं मंच संचालन जिला महामंत्री प्रवास हेंब्रम ने किया मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन,तापस भट्टाचार्य,रंजीत तिवारी,निपेन सिंह,जितेंद्र राउत,रंजीत प्रसाद यादव, अनूप पांडेय,सतीश सिंह,चंदन राउत,प्रदीप राउत,प्रिया सिंह,किरण बेसरा,अनुज यादव मुकेश यादव,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *