राजेश दुबे

लगभग सात सौ पचास परीक्षार्थी होंगे शामिल..

विष्णुगढ़ प्रखंड में एम्बिशन पब्लिक स्कूल और आदर्श डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल को बनाया गया है परीक्षा केंद्र

विष्णुगढ़: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 01 सितंबर 2024 को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया है, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड में कक्षा पांच से इंटरमीडिएट तक के लगभग 750(सात सो पचास) परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। इस परीक्षा हेतु एम्बिशन पब्लिक स्कूल अखाड़ा चौक विष्णुगढ़ और आदर्श डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल विष्णुगढ़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सदस्यों के समूह के द्वारा दोनों परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षकों, परीक्षा नियंत्रकों, गोपनीय शाखा पदाधिकारियों और वीक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र एम्बिशन पब्लिक स्कूल के लिए राजेश कुमार मंडल और आदर्श डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल के लिए सागर कुमार को केंद्राधीक्षक बनाया गया है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजक टीम से +2 उच्च विद्यालय बरकट्ठा के शिक्षक गुलाब महतो और एम्बिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से यह बताया की इस परीक्षा में कक्षा वार प्रथम, द्वितीय, तृतीय और टॉप टेन आने वाले छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति मंच के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रवृत्ति, मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा के सफल आयोजन में परीक्षा नियंत्रक अमन कुमार, आदर्श डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिगविजय नारायण सिंह, पूरन प्रताप साहू, देवेंद्र नाथ गुप्ता,महादेव माहतो, बबीता देवी, अनूप बरनवाल नकुल महतो, प्रदीप महतो, पवन प्रताप सिंह, ब्रजेश सिंह,सिकन्दर अली,माही पटेल, ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट के निदेशक सुनील कुमार, आदि लोग लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *