रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के चंदा स्थित आर एम प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक बार फिर चोरी की घटना घटी। चोर विद्यार्थियों के दो साईकिल चुरा ले गए। चोरी गए साईकिल कक्षा 9 (बी) के विद्यार्थी विक्रम कुमार रजक और कक्षा 9 (ए) का विद्यार्थी प्रियांशु कुमार का था। विद्यालय परिसर में कम जगह रहने के कारण बच्चे अपनी साइकिल परिसर के बाहर खड़ी करते हैं। विद्यालय में कोई गार्ड नहीं है। जिसके कारण चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इससे पहले 25 अगस्त को कक्षा 10 की छात्रा निशु कुमारी की साइकिल चोर उड़ाकर ले गए। और कुछ दिनों पहले विद्यालय से विद्या कुमारी (कक्षा 10) की साइकिल भी चोर ले भागे। घटना को लेकर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रौनक नाज़ ने इचाक थाना में आवेदन देकर कर्रवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। घटना को लेकर मैने दो बार इचाक थाना में मामला दर्ज़ कराया था। लेकिन इचाक पुलिस ने कोई कर्रवाई नहीं किया जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। और लगातार बेखौंफ चोर विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं। बताते चलें कि अक्टूबर 2022 में चोरों ने विद्यालय के कंप्यूटर लैब का दरवाजा तोड़कर 11 कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरा और अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो गए थे। कुछ माह पूर्व चार चोर दिन के उजाले में विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर विद्यालय में घुस आए थे। और विद्यालय में लगे पंखा समेत कई समान चुराकर भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता से एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। मामला दर्ज़ होने के बाद भी कर्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। और वे बेखौंफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबन्ध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने कहा मामला संज्ञान में नहीं आया है। आवेदन मिलने पर निश्चित रूप से कर्रवाई होगी। नशे की लत में फंसे चोर इन घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *