निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देशानुसार निषिद्ध मादक द्रव्यों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम (RESIST) के तहत उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान सौरभ तिवारी,अधीक्षक उत्पाद, जामताड़ा के पर्यवेक्षण में प्रभारी अवर निरीक्षक विकास कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस बल , उत्पाद बल तथा गृहरक्षावाहिनी के सहयोग से जामताड़ा प्रखंड में चलाया गया, जिसमे जामताड़ा थाना अंतर्गत सतसाल में 20 के जी बिना जावा महुआ को विनष्ट करते हुए अभियुक्त मैनेजर मुर्मू को झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। निषिद्ध मादक द्रव्यों के खिलाफ राजव्यापी जागरूकता कार्यक्रम (RESIST) के तहत अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
