निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज देर रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देश पर जिला के बिंदापाथर थाना क्षेत्र धोबना में अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम हेतु उत्पाद अधीक्षक श्री सौरव तिवारी एवं पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बड़ी मात्रा में स्पिरिट, बने हुए शराब, हजारों की संख्या में खाली बॉटल, रैपर सहित अन्य सामग्री बरामद हुआ है एवं उत्पाद और पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी जारी है।


अब तक हुए छापेमारी में उत्पाद एवं पुलिस टीम को 14 ड्रम कच्चा स्पिरिट, इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग के करीब 200 कार्टून पैक शराब, हजारों की संख्या में खाली बॉटल, रैपर सहित 4 सिंटेक्स (बड़ा टंकी), जिसमें 03 में रंगीन शराब (निर्मित) के अलावा 01 में स्पिरिट बरामद हुए हैं। वहीं 14- 15 खाली ड्रम बरामद हुए हैं।
इस दौरान उत्पाद एवं पुलिस टीम के द्वारा 03 लोगों को गिरफ्तारी की गई है। वहीं छापेमारी लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *