निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज झारखंड के माटी की पार्टी आजसू पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर जामताड़ा विधानसभा के हजारों की संख्या में उपस्थित नौजवानों ने बेहतर और विकसित झारखंड बनाने का संकल्प लिया और कहा की छात्र नौजवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। जामताड़ा विधानसभा में भ्रष्ट जनप्रतिनिधि को उखाड़ फेंकने का आह्वान करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो और संचालन कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्रसेन ने किया। वहीं पाबिय मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र मंडल और नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी ने छात्र नौजवानों के बलिदान पर अपनी प्रस्तुति रखने का काम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के नाते आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कार्यक्रम का शुरुआत आजसू पार्टी के छात्र नौजवानों पर आधारित बलिदान की कथा पर फिल्म का अवलोकन करते हुए, उपस्थित नौजवानों को आग्रह किया कि आप आजसू पार्टी का झारखंड मैं किए गए, आंदोलन को इस फिल्म के माध्यम से बारीकी से समझ सकते हैं।


आज झारखंड में जिस तरह की सरकार चल रही है और खास तौर पर जामताड़ा विधानसभा में जो स्थानीय विधायक है जिसे आप नौटंकी विधायक कह सकते हैं, जिन्होंने इस पूरे विधानसभा में अपने नौटंकी बाज से और भ्रष्टाचार ठेकेदारी और कमीशन खोरी के मामले में आगे बढ़ते हुए इस विधानसभा को विकास के मापदंड पर पीछे करने का काम किया वहीं आज झारखंड बनने के इतने वर्षों के बाद भी जामताड़ा विधानसभा, शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के मामले में फीस्सदी साबित हो रहा है। झारखंड के इस बड बोल विधायक ने अपनी नौटंकी बाज आचरण के माध्यम से यहां के मूलवासी आदिवासी और जमीनी लोगों का सिर्फ शोषण करने का कार्य किया है ।आज आपको संकल्प लेने का समय आया है कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में इस भ्रष्ट विधायक को उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा ।इस बाप बेटा के शासन को आपको खत्म करना पड़ेगा। झारखंड बनाने में आजसू पार्टी के छात्र नौजवानों ने जो अपनी बलिदानी दी है उस बलिदान के बदौलत हम झारखंड को बेहतर दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे,इसके लिए मिलकर के हम सभी लोग यह संकल्प दोहराने का कार्य करें की जामताड़ा विधानसभा के साथ-साथ पूरे झारखंड में एक परिवर्तन की बयार बहाएंगे और आने वाले चुनाव में आजसू पार्टी के नीतियों को घर-घर तक पहुंच करके यहां पर केला का खेला करेंगे और जामताड़ा में अपने पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाने का काम करेंगे।


इस मौके पर आजसू पार्टी के रमेश राउत,अशोक सिंह, मिथुन कुमार मंडल,माने बेसरा,सुकदेव भंडारी,सितामुनी हांसदा, रमेश पंडित,बम शंकर दुबे,शारदा देवी, इमामुद्दीन अंसारी, अनवर सोदागर,ब्रजकिशोर मरांडी,सोंटू यादव, मनोरंजन मंडल, किशोर मंडल, रामकिशोर हांसदा, सबिता देवी,कार्तिक दत्ता, साजिद अंसारी,सचिन घोष, सुभाष यादव,कोशल पंडित,अकबर अंसारी,राकेश रवानी,सपन महतो, कंचन भंडारी,होपना बास्की, गोबिंद मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *