निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आजसू पार्टी 22 जून को आजसू का स्थापना दिवस राज्य भर में युवाओं को समर्पित ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाने जा रही है। बरियारपुर नारायणपुर होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को झारखंड अलग राज्य आंदोलन की पीड़ा, वेदना, संघर्ष और बलिदान के बारे में अवगत कराया जाएगा।
पार्टी ने बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अतुल्य योगदान देने वाले झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। हमारा उद्देश्य आपके बहुमूल्य विचारों को एकत्रित कर राज्य के युवाओं के भीतर नवीन ऊर्जा का संचार करना है।
इस मौके पर पार्टी युवाओं के भावनाओं को एकत्रित करके आने वाले चुनाव में पार्टी को संगठित करते हुए ,गांव गांव स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगी। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि झारखंड को बनाने में हमारे नौजवानों ने जो बलिदान दिया है और जिस उद्देश्य को लेकर झारखंड बनने का सपना साकार हुआ है, कहीं ना कहीं वह अभी भी अधूरा सा रह गया है, फिर से एक व्यापक रूप से जन आंदोलन चलना पड़ेगा, जिससे आने वाले समय में यहां के नौजवानों को बेहतर शिक्षा और रोजगार प्राप्त हो सके आज भी हमारा जामताड़ा विधानसभा विकास और रोजगार के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा के मामले में एक फिसड्डी साबित हुआ है और यहां के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ ठगने और अपनी धन संपदा को बढ़ाने में कार्य लगाया है। दलाल मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त झारखंड बनने में इन लोगों नेअपनी भूमिका को निभाई है उसको तोड़ने पड़ेगा और जामताड़ा को बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर संकल्प लेना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने विचारों को रखने के लिए पार्टी सादर आमंत्रित करती है। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे आमंत्रण को स्वीकार कर हमें अनुग्रहित करेंगे।