निशिकांत मिस्त्री
धनबाद/जामताड़ा । जामताड़ा जिले के फतेहपुर में मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो चचेरे भाई की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ताराजोरा निवासी नवल किशोर खिरहर और अजय खिरहर भाई है। दोनों भाई का एक – एक लड़का था। नवल के पुत्र का नाम उदय कांत तो भूतपूर्व सैनिक अजय के पुत्र का नाम पिंटू कुमार था। 11 मार्च को उदय तो 12 मार्च को होनी थी पिंटू की शादी : दुमका जिले के तालझारी थाना के हेठतीनपरा गाँव मे तय हुई थी, जबकि अजय के बेटे पिंटू की शादी जामा थाना के हल्दीपट्टी गाँव मे 12 मार्च को होनी थी। वही पिंटू और उदय मंगलवार की शाम बहन के पास शादी का कार्ड लेकर बाइक से पहुँचा था।
शाम होने के कारण बहन ने दोनों भाई को जाने से रोका, लेकिन दोनों भाई यह कहकर निकल गए कि उन्हें और भी काम है। फतेहपुर बलराम पेट्रोल पंप के समीप दोनों भाई सड़क पार करने का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए जामताड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां उदय की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। धनबाद पहुँचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि इलाज के दौरान पिंटू ने जामताड़ा अस्पताल में अंतिम सांसे ली।
