निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना क्षेत्र के गांव नवाडीह एवं करमाटांड़ थाना गाँव हेठ भिठरा में साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली, सूचना के आधार पर एस पी ने पुलिस उपाधीक्षक साईबर अपराध थाना के गन्जरूल होदा के नेतृत्व टीम गठित कर उक्त दोनों स्थानों में छापेमारी की गई, जहां से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आज साइबर थाना में पुलिस उपाधीक्षक मंजूरल होदा ने प्रेस कांफ्रेंस किया। जहां उन्होंने बताया कि जामताड़ा थानान्तर्गत ग्राम नवाडीह एवं करमाटांड़ थानान्तर्गत ग्राम हेठ भिठरा, पिण्डारी में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर (1) सागर मंडल, उम्र 19 वर्ष, पिता राजेन मंडल, ग्राम नवाडीह,
(2) शिवा दास, उम्र 19 वर्ष, पिता गोपीचंद दास, ग्राम पाण्डेडीह दोनों थाना जामताड़ा, (3) नईमुद्दीन अंसारी, उम्र 38 वर्ष, पिता स्व० नूर मोहम्मद, (4) अहमद अंसारी, उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० रखाल मियाँ, (5) असरफ अंसारी, उम्र 31 वर्ष, पिता सलीम अंसारी तीनों ग्राम पिण्डारी, थाना करमाटाँड़ सभी जिला जामताड़ा को साइबर अपराध करते हुवे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
इन लोगों के पास से एक लाख 30 हजार रुपय नगद के साथ फर्जी 20 मोबाईल, 25 सिम, 2 ए०टी०एम० कार्ड, 3 पासबुक, 1 चेकबुक, 2 आधार 1 कार्ड, पैन कार्ड, 2 मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 15/24 दिनांक 04.03.2024 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66(B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। अपराध शैली: (1) Whatsapp स्क्रिन शेयरिंग के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर साईबर ठगी करना।
(2) गूगल में विभिन्न ई कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना।
छापामारी दल मेंपुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध), श्री मन्जरूल होदा, पु०नि०, जयन्त तिर्की, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा, आ0/595 अब्दुल गनी, आ0/03 अभय कुमार मिश्रा, आ0/127 विष्णु माझी, आ0/138 सुनील हाँसदा तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
