निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने सदर अस्पताल जामताड़ा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायक्त ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य और अस्पताल में प्राप्त हो रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में आवश्यक दवाईयों के उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया एवं पर्याप्त दवाईयों के उपलब्धता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने इस दौरान अस्पताल की साफ सफाई, चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य की रोस्टर अनुसार ड्यूटी निर्वहन, वार्डों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति, चिकित्सीय सुविधाएं आदि को लेकर मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना आएं, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
