राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के तहत मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित इस शिविर का शुभारंभ जिला सब जज 6 के विवेक कुमार , विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार , विष्णुगढ़ सीओ विकास कुमार टुडू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह , तथा मध्य भाग जिला परिषद सदस्य शेख तैयब के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जिला सब जज 6 के विवेक कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को कानूनी सलाह निःशुल्क प्रदान की जाती है, साथ हीं ऐसे लोगों को अधिवक्ता भी मुहैया कराया जाता है।

इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रखंडों में पीएलवी नियुक्त किए गए हैं। आप सभी पीएलवी के माध्यम से कानूनी सलाह सह सामाजिक जागरूकता के माध्यम से ग्रामीणों को कानून के संबंध में जागरूक किया जा रहा है । इस कैंप के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सुलभ न्याय प्रदान करने हेतु सुलहनीय मामलों में मध्यस्थता कर वाद – विवाद का निपटारा किए जाने के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी गई। वहीं कानूनी सलाह के लिए अधिवक्ता – सह मध्यस्थ व्यवहार न्यायालय के अजित कुमार को इनके मोबाइल नंबर 9798159510 पर संपर्क स्थापित कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित दस्तावेज तथा डेढ़ करोड़ रुपए से उपर परिसंपत्तियों का वितरण इसके द्वारा लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णुगढ़ मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम महतो , कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी , रामजन्म राय , बीपीओ राजमोहन वर्मा , मुखिया लक्ष्मी कुमारी , कुसुम्भा पंचायत के मुखिया दुलार चंद पटेल , निर्मला देवी , एवं हेमंती देवी समेत जनप्रतिनिधियों के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *