अबुआ आवास को लेकर हुआ था विवाद

प्रतिनिधि
हजारीबाग/ पदमा । पदमा ब्लॉक परिसर में सोमवार को मुखिया के पति के द्वारा सारेआम पंचायत सचिव के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पिंडारकोन पंचायत सचिव संतोष कुमार ने पिंडारकोन मुखिया पति प्रभु मेहता के खिलाफ पदमा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ इस आवेदन को पदमा बीडीओ सहित उपायुक्त को भी दिया गया है। आवेदन के अनुसार पीड़ित पंचायत सेवक संतोष कुमार पिता मोहन साव ग्राम ओरिया, हजारीबाग के निवासी हैं,जो पदमा प्रखण्ड कार्यालय अंतर्गत पिण्डारकोण पंचायत का पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

विवाद का मूल कारण उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वकांक्षी योजना “अबुआ आवास में मुखिया द्वारा अपने चुने हुए लोगों को आवास देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मेरे द्वारा जांचों उपरांत अबुआ आवास को अहर्ता रखने वाले ही लाभुकों को किया जाना है, जिससे उनके द्वारा दबाव में चुने गए बिना अहर्ता रखने वाले चयन लाभुकों का विरोध किया उसी पर मुखिया के पति प्रभु कुमार मेहता के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में सरेआम गाली गलौज मारपीट किया। साथ ही अबुआ आवास के कागजातो के साथ छेड़छाड़ किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया है। जिससे मैं शारीरीक एवं मानसिक रूप से पीड़ित हूं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह

इस सम्बन्ध में पदमा थाना प्रभारी ने बताया की इस सन्दर्भ आवेदन आया है पर आवेदन में त्रुटि होने के वजह से फ़िलहाल पंचायत सचिव के कहने पर आवेदन को रोका गया है मेडिकल जाँच रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

इधर आवेदन रोके जाने और आवेदन में त्रुटि के संबंध में संतोष कुमार ने बताया की आवेदन थाना में ही जमा है मैं लगातार कार्रवाई करने का माँग कर रहा हूँ।

वहीं इस सम्बन्ध में पिण्डारकोण पंचायत मुखिया पति प्रभु मेहता से इस सन्दर्भ में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो वह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझें जिस वजह से उनका बयान नहीं लिया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *