40 वृद्ध को पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति, दो दिव्यांग को मिला ट्राइसाइकिल

रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक: प्रखंड के पुराना इचाक पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 40 वृद्ध महिला पुरुषों का पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति बीडीओ संतोष कुमार ने दिया। उरुका गांव के दिव्यांग श्याम सुंदर सिंह और सारो देवी को ट्राई साइकिल मिला। केसीसी के लिए सात किसानों ने आवेदन दिया। सबसे अधिक 692 लोगों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 19 लोगों ने आवेदन दिया। राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नया राशन कार्ड हेतु कुल 11 लोगों ने आवेदन दिया। किशोरी समृद्धि योजना के लिए 20 बालिकाओं का आवेदन ऑनलाइन कर उसकी स्वीकृति दी गई। शिविर में उपायुक्त के द्वारा प्रतिनियोजित जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती कार्यक्रम में नहीं आए। शिविर का उद्घाटन प्रमुख पार्वती देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ मनोज कुमार महथा, मुखिया किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। मौके पर सीडीपीओ नीलू रानी, एमओ राजेश कुमार, अंचल निरीक्षक लवकेश कुमार, बीपीओ राजीव आनंद , डॉ नकुल मोदी, रविशंकर उर्फ भोला रणजीत कुमार, आशीष सोनी, गणेश गुप्ता समेत पोषक क्षेत्र के बीएफटी, रोजगार सेवक, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया समेत अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मी के अलावा पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *