सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहाने जनता से होंगे रूबरू।

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता से रूबरू होने सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के 18 दिसंबर को इचाक आने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम प्रखंड के बोधीबागी मैदान में 18 दिसंबर को होनी है। इसको लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, डीएसपी राजीव कुमार, बीडीओ सन्तोष कुमार, सीओ मनोज कुमार महथा, थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, समेत कई वरीय पदाधिकारी शनिवार को कार्यक्रम स्थल निरीक्षण और सुरक्षा का जायजा लेने प्रखंड के बोधीबागी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचें और कार्यक्रम के लिए स्टेज स्थल, हेलीपैड, योजनाओं के लिए अलग अलग स्टॉल लगाने, वाहन ठहराव के लिए पार्किंग एरिया और आकस्मिक निकास जैसी सुविधाओं पर अधिकारियों से विचार विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा आम लोगों तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को हर जरूरत मंदों तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, मुखिया संघ के ज़िला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता, मुखिया मोदी कुमार, बीस सूत्री सदस्य दिगम्बर कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *