निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के माध्यम से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) मन्जरूल होदा, परिक्ष्मान पुलिस उपाधीक्षक, चन्द्रशेखर, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०नि० विश्वनाथ सिंह, साईबर अपराध थाना तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटाँड़ थाना अंतर्गत ग्राम हेत-भीठरा, काशीटाँड, रिंगोचिंगो एवं नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम पतरोडीह में छापामारी कर आठ साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। आज पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि (1) मो० बसीर अंसारी, उम्र 28 वर्ष (2) नसीर अंसारी, उम्र 25 वर्ष, दोनों पिता मरहूम नौशाद मियाँ, ग्राम हेठ-भीठरा (3) इरशाद अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता रियाज अंसारी, ग्राम उपर-भीठरा (4) नितेश कुमार मंडल, उम्र 21 वर्ष, पिता बलराम मंडल, ग्राम काशीटॉड (5) शमसेर अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता सफीक अंसारी (6) सलाउद्दीन अंसारी, उम्र 25 वर्ष, पिता इसराईल मियाँ दोनों ग्राम रिंगोचिगों सभी थाना करमाटांड़ (7) खुर्शीद अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पिता ओली मिया (8) मेहबुब अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पिता कुदूश मियाँ दोनों ग्राम पतरोडीह, थाना नारायणपुर, सभी जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 68/23 दिनांक 04.12.2023 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। इनके पास से 43 मोबाईल, 53 सिम कार्ड, 5 ए०टी०एम० कार्ड, 1 चेकबुक, 2 POS मशीन की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गूगल में विभिन्न कुरियर सर्विस के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk, TeamViewer, RustDusk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना। (2) ATM CARD बंद होने, आधार कार्ड को लिंक करने के नाम पर लोगों को कॉल करके उनसे बैंक संबंधी विवरणी, ATM से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर उन्हें Quick Support, Any desk जैसे मोबाईल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनका स्क्रिन शेयर कर OTP प्राप्त कर साईबर ठगी
करना। (3) क्रेडिट कार्ड बंद होने या अपडेट करने को लेकर लोगों को कॉल कर उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर एवं गुप्त कोड प्राप्त कर साईबर ठगी करना।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम :- पुलिस उपाधीक्षक, श्री मन्जरूल होदा (साईबर अपराध), पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०अ०नि० प्रणय सत्यम, पु०अ०नि० महेश मुण्डा, पु०अ०नि० ममता बास्की, पु०अ०नि० नागेश्वर साव, आ0/179 जियाउल रहमान, आ0 / 225 रमन कुमार सिंह, आ0/512 अशोक कुमार रजक आ0/659 रंजीत दास, आ0/256 सतीश मुर्मू, आ0/219 सागर दास, आ0/214 चंदन कुमार मिश्रा, आ0/215 रविन्द्र कुमार ठाकुर शामिल थे।
