रामावतार स्वर्णकार
इचाक । दहेज में मिले सामान से लदा एक तेज रफ्तार पिक अप वैन (जेएच 02 एक्यू 5108) थाना क्षेत्र के मंगुरा गांव स्थित (इचाक-झुमरा पथ) सड़क किनारे लगभग 10 फीट गहरे तालाब में जा गिरा। जिससे वैन में लदे सोफा, पलंग, डाइनिंग टेबल, कूलर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, बर्तन, गद्दा, अलमीरा समेत वाहन में लदा सभी सामान पानी से लबालब भरे तालाब में डूब गया। घटना मंगलवार को सुबह 7:30 बजे घटी। घटना में ड्राइवर पिंटू कुमार मेहता को मामूली चोट आई है। जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग सुरक्षित है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ड्राइवर नशे में चूर था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। वाहन की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि उसके जद में आए बिजली का खंभा भी टूटकर तालाब में जा गिरा।
घटना के बाद आसपास के काफी लोग जमा हो गए और ग्रामीणों की मदद से सभी सामान को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो पंचायत की मुखिया और चौथा गांव निवासी सुमिता देवी (पति धनेश्वर यादव) के पुत्र राहुल कुमार की शादी पदमा गांव निवासी अशोक यादव की पुत्री बबली कुमारी से सोमवार रात को हुई। दहेज में फर्नीचर, बर्तन समेत काफी सामान मिला था। जिसे एक पिक अप वैन से वापस विष्णुगढ़ के चौथा गांव ले जाया जा रहा था।
