हजारीबाग । चौपारण थाना अन्तर्गत ग्राम लोहरा से बीते दिन शुक्रवार को प्रतिबंधित पशु (बैल) लोड कर तस्करी करने के नियत से चौपारण की ओर ले जाने की गुप्त सूचना एसपी मनोज रतन चौथे को प्राप्त हुई। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम गठित कर त्वरीत कार्रवाई हेतु ग्राम कठम्बा मोड़ के पास पहुँचा कि एक पिकअप वाहन आते हुए दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त पिकअप को रोकने का ईशारा किया परन्तु पिकअप चालक पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। गाडी तलाशी लेने पर पिकअप में प्रतिबंधित तीन मवेशी (बैल) को क्रुरता पूर्वक लादा पाया गया। पकड़ाये दोनों अभियुक्त एवं जप्त मवेशी लदा पिकअप वाहन संख्या BR02GD/1326 को थाना लाया गया।

इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0-452/23 दिनांक 02/12/23 धारा 414/34 भा0द0वि0 तथा 3/4 (A)/5/12/23 झारखण्ड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधि0 2005 एवं 11(1) (D) पशु क्रूरता अधि() 1960 दर्ज कर अभियुक्त 1. इमरान खान पिता हैदर खान ग्राम झरांग 2. अमन यादव (चालक) पिता महेन्द्र यादव ग्राम- पतया दोनो थाना- फतेहपुर जिला- गया (बिहार) को न्यायिक हिरासत में भेजी गयी। छापामारी दल में चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *