विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो में माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा डीएमएफटी मद से करीब एक करोड़ चौहत्तर लाख की लागत से विधालय भवन का निर्माण,चारदीवारी समेत अन्य कार्यो के लिए शिलान्यास किया गया। बताते है,कि विद्यालय भवन की कमी एवं चारदीवारी नही होने से विद्यार्थियों एवं शिक्षको को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने अनुसंशा करते हुए प्राथमिकता के आधर पर इस कार्य को पूरा करते हुए आज 03 दिसम्बर 2023 को विद्यालय विकास के लिए शिलान्यास किया। इस बाबत जानकारी देते हुए जयप्रकाश भाई पटेल ने बताया कि आगे भी अपनी विधानसभा के क्षेत्रों में पूर्व की भाँति इसी तरह से विकास के कार्य अनवरत जारी रहेंगे।

जिस कार्यंके लिए आप सबो ने मुझे चुना उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मैने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अनेको कार्य किये है,जैसे विष्णुगढ़ में आईटीआई महाविद्यालय का निर्माण, विष्णुगढ़+2 हाई स्कूल का नवनिर्माण,मध्यविद्यालय गोविन्दपुर खुर्द की चारदीवारी,टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय का निर्माण,नागी मध्य विद्यालय नागी मरम्मति, निर्माण एवं रँगरोगन एवं चारदीवारी का निर्माण समेत,दौलत महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में छात्रावास की मरम्मति,एवं रँगरोगन समेत बहुत सारे कार्य जनहित में किये गए है। इसके अलावे विकास के बहुतेरे कार्य धरातल पर उतारे जा चुके है। इस मौके पर मुख्य रूप से डूमरचंद महतो,परमेश्वर महतो,हिरामन महतो,चेतलाल महतो समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *