रामावतार स्वर्णकार
इचाक । देश के पांच राज्यों में से चार राज्यों के विधान सभा चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं भाजपा को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मिले अपार बहुमत से प्रखंड के भाजपाइयों में खुशी की लहर है। भाजपा को राजस्थान में 115, छत्तीसगढ़ में 64 और मध्य प्रदेश में 166 सीटों पर जीत दर्ज किया है। भाजपा के इस शानदार जीत पर इचाक के भाजपाइयों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। मण्डल अध्यक्ष सुभाष सोनी ने कहा कि जनता ने यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद मोदी जी पर बिश्वास जताते हुए भाजपा को जो पूर्ण बहुमत दिया है। यह अत्यंत हर्षित करनेवाला पल है। इसके लिए तीनो राज्यो की जनता के प्रति ईचाक प्रखंड भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से मैं आभार प्रगट करता हूँ ।
बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, मण्डल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि हरिहर मेहता, ओम प्रकाश मेहता, मुनेंद्र मेहता, ब्रजेश सिन्हा अनिल राम, सुनिल तलवार, प्रकाश राम, राजेश अग्रवाल, ब्रजेश सिन्हा वशिष्ठ दास, रविंदर यादव, सुधीर मेहता, शंकर सोनी, मनोज सोनी, आशीष सोनी, रिंकू अग्रवाल, अर्जुन रजक समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल है।
