बलियापुर । पूर्व सांसद राजकिशोर महतो की पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को राज किशोर महतो फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल में मां शक्ति फुटबॉल क्लब आमटाल ने जोराडीह रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल को 2-1 से पराजित किया। इसके पूर्व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो, अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, राहुल कुमार महतो, शंकर किशोर महतो, शांतिराम महतो, गणेश महतो, कार्तिक महतो, डब्ल्यू महतो, मोहन महतो, मुक्तेश्वर महतो, अरूण महतो, संजय कुमार महतो, निरेन महतो, पांचू महतो, प्रोफेसर शिखा रानी महतो आदि मौजूद थे।
