निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सदर प्रखंड के दुलाडीह पंचायत के नवाडीह गांव में शुक्रवार को आदिवासी अखिल मार्शल फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय नेता सह जेएमएम केंद्रीय कमेटी सदस्य अशोक मंडल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच चिंटू स्टार वेस्ट बंगाल बनाम धनबाद के बीच खेला गया। बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए। दोनों टीमों ने समय समाप्त तक एक भी गोल नहीं रहने के वजह से प्लांटी शूट करवाया गया। जिसमें वेस्ट बंगाल पांच गोल किए वह निराशा धनबाद ने 6 गोल कर धनबाद की टीम ने एक गोल से उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आगामी 26 नवंबर को खेला जाएगा।

जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये नगद तथा द्वितीय पुरस्कार 70 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार 50 हजार देकर सम्मानित किया जाएगा। अशोक मंडल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के आदिवासी युवा आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं आदिवासी युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कर बढि़या प्लेटफार्म दिया जा रहा है आगे भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजन हो तथा युवा वर्ग अपनी प्रतिभा को निखार कर खेल को रोजगार का साधन बनाएं इसके लिए जितना सहयोग हो सकेगा, करेंगे। मौके पर पंचायत के मुखिया दिनेश मुर्मू, ग्राम प्रधान रणजीत टुडू, अमित मंडल,कल्याण टुडू, पूर्व खिलाड़ी इम्तियाज अंसारी, सहित क्लब के अध्यक्ष सुमन टुडू, सदस्य सुरेश टुडू कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *