निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । गुरु नानक जयंती के अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मिहिजाम गुरुद्वारा पहुंचे। मौके पर विधायक ने कहा की गुरु नानक जयंती या गुरु पर्व पूरे भारत और दुनिया भर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म का प्रतीक है, जिन्होंने सिख धर्म की नींव रखी थी।
आगे विधायक काफी देर रुक कर सभी लोगों से मिले और लंगर में भी भाग लिया। साथ ही साथ सभी को प्रसाद का भी वितरण किया। मौके पर विधायक ने लोगों से गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन करने और समानता, भाईचारे और सद्भाव के लिए स्वयं को समर्पित करने की अपील की।साथ ही साथ कहा कि हमारे जामताड़ा मे लोग मिलजुल कर रहते हैं। मैं सभी धर्म का सम्मान करता हूं और सभी के दुख सुख में हमेशा खड़ा रहता हूं।
जिस भरोसे एवं विश्वास के साथ यहां के लोगों ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसे पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम कर रहा हूं। मैंने कहा है कि हमारे जामताड़ा के लोग काफी अच्छे हैं और जो कोई भी यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। हम सभी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के लोग मिलजुल कर जामताड़ा को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम कर रहे हैं। आप लोगों ने मुझे हर साल की तरह इस साल भी यहां बुलाया उसके लिए मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मौके पर प्रधान जगजीत सिंह सेक्रेटरी गुरमीत सिंह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह शांति देवी परमजीत सिंह हरप्रीत सिंह हरजीत सिंह वीरू गांधी मुन्ना जैन सुरेंद्र सिंह कृपाल सिंह परवेज रहमान सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
