राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । बगोदर विधानसभा के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड नौवाडीह स्थित श्री राम लाईन होटल का उद्घाटन बगोदर पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में लाइन होटल खुलने से आस पास लोगो को ताजा एवं अच्छा खाना प्राप्त होगा। एवं होटल संचालक को खाने के चीजों पर गुणवता का ध्यान रखने का आग्रह किया। वहीं होटल संचालक सुमित मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए। होटल संचालक ने बताया कि हमारे होटल में सस्ती दरों में खाने की चीजें उपलब्ध होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुखिया राजेन्द्र मंडल, बद्री मंडल, सुरेश मास्टर, राजकुमार मंडल, मनोज मंडल, पटेल बजरंगी, गणेश मंडल, राजकुमार मंडल, नारायण मंडल, दिनेश्वर मंडल, दसरथ मंडल, प्रताप यादव, सुखलाल महतो, किसन मंडल, अनिल मंडल, बब्लू मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
