निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना अन्तर्गत अमोई ब्रीज के पास डुप्लीकेट लॉटरी छापकर बिक्री किया जाता था। जिसकी गुप्त सूचना जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाकर मिहिजाम थाना अन्तर्गत अमोई ब्रिज के पास स्थित बंद पड़े अमन होटल में एस डी पी ओ आनंद ज्योति मिंज, थाना प्रभारी भास्कर झा के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं उपलब्ध पुलिस बल के द्वारा उक्त होटल की घेराबंदी की गई। घेराबंदी उपरान्त बंद पड़े होटल में तलाशी के क्रम में डुप्लीकेट लॉटरी का टिकट बना हुआ एवं डुप्लीकेट लॉटरी बनाने हेतु प्रयुक्त उपकरण पाया गया। छापामारी के क्रम में बंद पड़े अमोई ब्रीज स्थित अमन होटल से कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य सरगना भी धराया ।
पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने मिहिजाम थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर मामला का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले के डी सी पी के द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई की कुणाल नामक युवक के द्वारा नकली लॉटरी छापकर बंगाल में बेचने का काम करता है। जिसके बाद हमलोगों ने जांच प्रारंभ किया। जहां पता चला कि अमोई के पास एक बंद होटल में यह कारोबार हो रहा है। जहाँ छापेमारी की गई जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1) कुनाल मंडल, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता स्व० अनादि मंडल सा०- घाटी शिमला, (2) विशाल मंडल, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-प्रदीप मंडल,. सा०-देवलबाड़ी दोनों थाना- नारायणपुर, जिला- जामताड़ा (3) शिबु गोप, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-बलराम गोप, सा०-बेलाटाँड़, थाना- गोविन्दपुर
(4) हेमु मल्लिक, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-अजीत मल्लिक, (5)आदित्य मल्लिक, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-सुकदेव मल्लिक, (6) अन्नत मल्लिक, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-अजीत मल्लिक, (7) आसतिक अधिकारी, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता-स्व० असीन अधिकारी, चारों सा0-साँवलापुर, थाना- निरसा, जिला-धनबाद का रहने वाला है। वहीं उक्त स्थान से
8 लैपटॉप, 12 प्रिंटर, 5 पीस स्टेपलाईजर विभिन्न साईज का, अलग-अलग साईज का तेरह सौ बन्डल लॉटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट किया हुआ लॉटरी टिकट, एक पीस हैवी पेपर कटिंग मशीन, तीन पीस उपयोग किया हुआ कार्टेज बरामद हुई है। छापामारी दल में
(1) भास्कर झा (थाना प्रभारी मिहिजाम) (2)पु० अ०नि० बृजन राम, (3)स०अ०नि० अरुण कुमार मल्लिक, (4) हव0 जेम्स मुर्मु, (5) हव0 संजीव सोरेन, (6) आ0 91 निरंजन दास, (7)आ0 183 लालु उराँव शामिल थे।
