राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ पंचायत अंतर्गत बढई टोला में विष्णुगढ़ मुखिया पूनम कुमारी दास ने शनिवार को सोलर जलमीनार का विधिवत पूजा अर्चना,नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर मुखिया पूनम कुमारी दास ने कहा कि सरकार ने पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला रखी है।जिसमे पेयजल समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जगह-जगह पर जलमीनार का निर्माण कराया गया है। यहां के ग्रामीणों को पेयजल को लेकर घोर किल्लत हो रही थी।जिसमे यहां के लोगो को काफी परेशानी हो रही थी ।अब यहां के ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।गर्मी के मौसम आने वाला है, जिससे इस जलमीनार से क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से वार्ड सदस्य अंगद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार दास, दिनेश शर्मा, प्रभु विश्वकर्मा, निर्मल विश्वकर्मा, अनूप कसेरा, सुजीत सोनी, मोहन विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा ,रंजीत विश्वकर्मा, गुड्डी देवी, बबिता देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
