राजेश दुबे की रिपोर्ट

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत से झारखंड सरकार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार,सीओ रामबालक कुमार,प्रमुख जैबुन निशा,उप-प्रमुख सरजू साव,मध्य जिप सदस्य शेख तैयब,पूर्व जिप सदस्य यशोदा देवी,पूर्व उप-प्रमुख सुशील कुमार मंडल,बीस सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी विगत एक सप्ताह से की थी,जिसका परिणाम स्वरूप आज कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुई।

मुखिया चन्द्रशेखर पटेल ने पहले से ही लोगो को अपने आवेदन तैयार रखने को कहा था,जिसके कारण स्टालो में ज्यादा भीड़ इककठ्ठी नही हुई और लोगो का काम आसानी से जो सका। हुए आमजनो से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए करीब 21 स्टॉल लगाए गये थे। स्टॉलों में कुल 650 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमे तत्काल 335 निष्पादित किये गए,315 लंबित आवेदनों को जाँच कर जल्द पूरा किये जाने की बात कही गई। सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास 221 तथा जमीन से जुड़ी समस्याओं जैसे ऑनलाइन रशीद,ऑनलाइन खाता ,प्लॉट दर्ज करने सम्बधी कुल 39 आवेदन मुख्य रूप से प्राप्त किये गए। जबकि जॉब कार्ड,जाति,आय,मृत्यु प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड,पेंशन इत्यादि मामलों को तत्काल निष्पादित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *