राजेश दुबे की रिपोर्ट

संविधान दिवस पर एकता व अखंडता की ली शपथ

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत खरकी पंचायत भवन में भारतीय संविधान के 74 वर्ष पूरे होने पर सांविधान दिवस मनाया। साथ ही भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर नमन कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही प्रतिनिधियों द्वारा संविधान की रक्षा करने और बताए गए रास्ते पर चलने की शपथ ली। पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन ने कहा कि वो तारीख जिसे देशभर में संविधान दिवस के रूप में जाना जाता है। आज के ही दिन यानी 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान के निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए संविधान दिवस को मनाने का फैसला लिया गया था । पंचायत समिती सदस्य बिनोद सोरेन, मुखिया मुनिया देवी, वार्ड सदस्य प्रयाग महतो, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बलदेव सिंह, समाज सेवी सनी सोरेन, प्रवीण कुमार, सुरेश हांसदा, जीबलाल बेसरा, बड़की देवी, सोनाराम मांझी, सोनाराम मांझी, एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *