निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जामताड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सोनबाद में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी किया गया। जिसमें एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली थी। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मन्जरूल होदा (साईबर), पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रंजीत कुमार सिन्हा, जामताड़ा थाना, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०नि० विशवनाथ सिंह, पु०अ०नि० नागेश्वर साव, साईबर अपराध थाना तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए। उक्त स्थान पर छापेमारी की गईं, जिसमें साईबर अपराधी रंजीत दत्ता, उम्र 27 वर्ष, पिता गोवर्धन दत्ता, पता-तेलीपाड़ा (सोम नगर), थाना सरायढेला, जिला धनबाद हा०मो० ग्राम (ससुराल) सोनबाद, थाना+जिला जामताड़ा को साईबर अपराध करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 63/23 दर्ज किया गया है। इनके पास से मोबाईल, सिम कार्ड की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। इनके पास से चार मोबाईल, चार सिमकार्ड बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गूगल में AXIS BANK लिखकर LOGIN करते हुए मोबाईल में एवं RANDOM 10 DIGIT का मोबाईल नंबर डालकर संबंधित मोबाईल नंबर से Credit Card लिंक होने पर उक्त मोबाईल नंबर को फोन कर Credit Card अपडेट करने के नाम पर लोगों से बैंक संबंधी डिटेल प्राप्त कर साईबर ठगी करना है।
