विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़। हजारीबाग लोक सभा के सांसद सह वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति अध्यक्ष जयंत सिन्हा के निर्देशानुसार मांडू विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि विपिन कुमार सिन्हा आज विष्णुगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार सिंह उन्हें अस्पताल के बाबत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिसे उन्होंने अविलम्ब दूर करने की बात कही जिसमें पार्किंग शेड, फर्स में टाइल्स ,डेंटल चेयर आदि प्रमुख है।इसके अलावा बताया गया कि अस्पताल में तीन महिला चिकित्सक व चार पुरूष चिकित्सक मौजूद है। टीवी बीमारी के सभी दवा उपलब्ध है, लेप्रोसी की दवाएं उपलब्ध है।
गर्भवती महिलाओं की प्रसव आपरेशन की सभी सुविधाएं व दवा उपलब्ध है। एक्स-रे मशीन है लेकिन मशीन का आपरेटर नहीं है।एनसीडी ब्लड प्रेसर, सुगर जांच घर में चेयर कि जरूरत है, अस्पताल के कर्मियों का क्वार्टर की मरम्मती जरूरत है।सहीया दीदीयो ने कहा कि बैठक के लिए दरी कि जरूरत है। बाथरूम की मरम्मती आदि कार्य बताया गया।मौके पर शंकर वर्मन, गोविद शर्मा के अलावा अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे।
