विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के चेडरा पंचायत अंतर्गत आठमील मोड़ निवासी ड्राइवर सोमनाथ महतो के निधन पर नवी मुंबई में कार्यरत उनके ड्राइवर साथियों ने आश्रित को आर्थिक मदद की है। गुरूवार को श्राद्धकर्म के दौरान मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए 17,550 रूपए का आर्थिक सहयोग किया गया। बताया गया कि सोमनाथ महतो जीविकोपार्जन के लिए मुंबई में मालवाहक वाहन चलाते थे। अचानक तबियत बिगड़ने पर वे अपने गांव विष्णुगढ़ लौट आए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे अपने पीछे पत्नी पार्वती देवी समेत दो किशोरी पुत्रियां छोड़ गए हैं। घटना की जानकारी पाकर नवघर-जेएनपीटी, नवी मुंबई में उनके साथ काम करने वाले ड्राइवर साथियों ने मानवता का परिचय देते हुए आश्रित को आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया। इसके उपरांत हुरलूंग निवासी फलजीत परवाना, रवि महतो, भीम महतो, राकेश पांडेय, महादेव महतो, चानो निवासी विशेश्वर महतो आदि के सामूहिक सहयोग से उनके आश्रित को राशि सौंपी गई। मृतक के परिजनों ने इस सहयोग के लिए सभी ड्राइवर साथियों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *