निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोड़ से आगे जोरिया पुल के पास जामताड़ा गोविन्दपुर मेन रोड में आज 17 नवंबर को तीन बजे तड़के सुबह दो अज्ञात अपराधियों द्वारा एक ऑटो चालक से लगभग पाँच हजार रूपय और मोबाईल फोन की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद ऑटोचालक ने नारायणपुर थाना में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद एस पी जामताड़ा अनिमेष नैथानी ने कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए नारायणपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसके बाद जाँच पड़ताल करते हुवे छापेमारी किया गया। जहाँ पुलिस ने 10 घंटे में काण्ड में लिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एस पी जामताड़ा अनिमेष नैथानी ने आज प्रेसवार्ता करते हुवे पत्रकारों से कहा कि ऑटोचालक के शिकायत के जाँच पड़ताल किया गया।

जिसमें दो अपराधी जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया उर्फ पकलाहा, पिता स्व० कुर्बान मियाँ, (2) नौशाद अंसारी उर्फ उर्फ धुजा जामताड़ा। गुजा मियाँ, दोनो ग्राम दिघारी, थाना- नारायणपुर, जिला जामताड़ा को नगद चार हजार आठ सौ बीस रुपये, oppo कम्पनी का मोबाईल फोन, जिसमें 7667818702 सिम लगा हुआ के साथ गिरफ्तार किया गया। इस छापामारी दल में पु०अ०नि० दिलीप कुमार थाना प्रभारी नारायणपुर थाना, पु०अ०नि० पंकज कालिन्दी, स०अ०नि० कमलेश कुमार यादव, स०अ०नि० राकेश कुमार, आरक्षी – 223 कामदेव यादव, आरक्षी 334 बिरसाय उरांव, आरक्षी- 224 महेश्वर उरांव, चा०आ० प्रेम कुमार सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *