स्थानीय गोता खोरों ने सभी के शव बाहर निकाले।

प्रतिनिधि

इचाक । इचाक थाना क्षेत्र के लोट्वा डैम में नहाने गए सात स्कूली बच्चे डैम के गहरे पानी में डूब गए। जिसमें 6 की मौत हो गई, जबकि वीडियो बना रहा एक छात्र जिंदा बच गया। उसके पैर में गम्भीर चोट लगी है। जिसका ईलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है। स्थनीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से सभी मृतकों के शव निकाला गया। सभी बच्चे शहर के प्रतिष्ठित स्कूल माउंट एग्माआउंट में कक्षा 12वी के छात्र थे। और गहरे मित्र थे। जानकारी के अनुसार मयंक सिंह (17) पिता अशोक सिंह, मटवारी गांधी मैदान, रजनीश कुमार पाण्डेय (18) पिता राजीव पाण्डेय, ओकनी, थाना सदर हजारीबाग, शिवसागर रजक (19) पिता शंकर रजक ग्राम पेटो थाना दारू, सानू कुमार (17) पिता शंभू साव ग्राम कूद थाना कटकमदग, ईशान कुमार सिंह (20) पिता मुकेश कुमार सिंह, ग्राम भुसाई थाना इचाक, प्रवीण यादव(19) पिता द्वारिका यादव दीपूगढ़ा, और सुमित साव (17) पिता विजय साव ग्राम रोमी, थाना पेलावल सभी दोस्त घर से स्कूल जाने को कहकर निकले, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार होकर इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा डैम पहुंच गए और डैम में नहाने लगे, नहाने के दौरान एक छात्र सोनू कुमार वीडियो बना रहा था। उसने सभी को डैम के गहरे पानी में डूबते देखा तो। किसी प्रकार बाहर निकला और शोर मचाने लगा। जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। लोटवा गांव के गोता खोरों ने पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला जा सका। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *