रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं प्रखंड में कई गरीबों का जर्जर खपरैल मकान धंस रहे हैं। तो कई परिवार बेघर हो गया है। मंगुरा पंचायत के निचली जमुअरी गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई घनघोर बारिश में चार खपरैल घरों में नुकसान पहुंचा था, पर रविवार को हो रही मूसलाधार बारिश का पानी कई घरों के अंदर पानी घुस जाने से बचा खुचा खपरैल मकान की दीवारें एवं छज्जा थी वह भी गिर गया। अशोक गिरी के घर गिरने से सब परिवार खतरे के भय से घर छोड़ अन्यत्र शरण ले चुके हैं। पंकज गिरी का घर भी रविवार को धराशाई हो गया। वह सपरिवार अपने भाई के घर में सर छुपाने को मजबूर हैं। वही मंगल गिरिं और महेश रजक का घर का भी छज्जा व दीवाल गिर गया है। प्रमोद गिरी एवं राम गिरी दोनो भाई समेत कई परिवार अब भी अपने जर्जर खपरैल मकान में रहने को मजबूर हैं। जिससे बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।

क्या कहती मुखिया ,,,,

मंगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने कहा की निचली जमुआरी गांव में दर्जनों परिवार का जर्जर कच्चा मकान है। पीएम आवास दिलाने के लिए बीडीओ से आग्रह किया हूं । सरकार द्वारा आवास का टारगेट नही आने से गरीब परिवारों को पीएम आवास नही मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *