विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के प्रायः सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा , स्वच्छ अभियान के तहत रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच साफ सफाई कार्यक्रम विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी के नेतृत्व में किया गया साथ में स्वच्छता की शपथ भी लोंगो को दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य से चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार, विधायक प्रतिनिधि रीना बर्मन, प्रखंड कर्मी कौलेश्वर यादव, सादिक, जीपीएस रामचन्द्र दांगी, पंचायत सचिव बैकुंठ दूबे , देवनन्दन प्रसाद , सुरेश राम ,शिव प्रसाद ,कारू राणा, रोजगार सेवक अली, पंचायत स्वयं सेवक सुनील कुमार, महावीर राम, एवं दिनेश मंडल समेत कई गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।
