निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड के चन्दाडीह लखनपुर करमदहा में जोरदार बारिश के बाद हुए बज्रपात की घटना ने पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों के दिलो को झंझोड़ कर रख दिया है। यह हृदय विदारक घटना देर शाम घटित हुई है। इस घटना में खानाबदोश की जिंदगी बिताने वाले गुलगुलिया समुदाय के तीन बच्चे और एक महिला की मौत वज्रपात से हो गई है। वज्रपात की इस घटना में गुलगुलिया द्वारा बनाए गए टेंट में आग भी लग गया था। घटना में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के गुलगुलिया समुदाय के अंकित चौधरी उम्र 1 वर्ष , गगन चौधरी उम्र 3 वर्ष, इच्छा कुमारी उम्र 5 वर्ष , एवं नेहा चौधरी जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है की मौत वज्रपात की घटना से हो गई है। घटना के बाद इलाके में काफी हो हल्ला होने पर काफी सारे लोग पहुंचे और गुलगुलिया समुदाय के बच्चों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने चारों को जामताड़ा रेफर करते हुए बताया की यह लोग मृत्यु प्रतीत होता है लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता मृत्यु की पुष्टि जामताड़ा में की जाएगी डॉ दिलीप कुमार नारायणपुर। जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मृतकों के परिवार वालों से मिलने गांव रवाना हो गए। मौके पर विधायक काफी गुस्से में दिखे और स्वास्थ्य विभाग पर जमकर बोले। विधायक ने कहा की किस काम का है यह स्वास्थ्य विभाग जब यहां पर्याप्त डॉक्टर और कुशल डॉक्टर उपलब्ध नहीं है जो सही इलाज कर लोगों को जान बचा सके। आज डॉक्टर की कमी साफ दिखी जिस कारण हमारे लोगों की जान चली गई। आगे विधायक ने जिला प्रशासन सहित सचिव से बात कर परिवार वालों को अभिलंब मुआवजा देने की बात कही।

साथ ही कहा कि मुआवजा में तो थोड़ी देर होगी उससे पहले मैं परिवार वालों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करूंगा और सहायता राशि दूंगा ताकि परिवार वालों को थोड़ी बहुत राहत दिला सकूं। इस दुख की घड़ी में परिवार वालों को थोड़ा काम भी आ जाऊं तो यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *