विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट

विष्णुगढ़ । मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल रविवार को विष्णुगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज एवं टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज परिसर में उसकी साफ-सफाई कर स्वच्छ बनाया। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत मांडू विधायक श्री जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि स्वच्छता से अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छ रहने से अनेक बीमारियां खुद-ब-खुद अपना रास्ता बदल देती हैं। विधायक श्री पटेल ने कहा कि यही बात हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे सार्थक करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारा विष्णुगढ़ स्वच्छ हो, इसमें हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। विधायक श्री जय प्रकाश भाई पटेल विष्णुगढ़ की जनता से विनम्र अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर निकलने वाले गन्दे पानी को सड़कों पर नहीं बहाएं।

पनसोखा का उपयोग करें , जिससे जल का स्तर भी बढ़ेगा और गंदगी भी नहीं होगी । विधायक श्री पटेल ने कहा कि मेरे विधायक मद से अभी चेडरा पंचायत में पनसोखा का निर्माण किया जा चुका है, और जरूरत के हिसाब से इसे आगे किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव , उपाध्यक्ष महादेव मंडल ,चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार , हरि यादव , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हीरामन महतो , मीडिया प्रभारी जीवन सोनी , शशि लाहकार ,राजू यादव , जगरनाथ महतो , दामोदर महतो ,मेघु महतो एवं चुरामन महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *