निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जे बी के एस एस के बैनर तले आज जिला एवं प्रखंड कमिटी का गांधी मैदान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता देवनारायण राय तथा संचालन कर्ता मोहम्मद अजहर द्वारा किया गया। इस बैठक में जिला कार्यकारणी सदस्य शान्ति गोपाल महतो के अलावे अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला के सभी पंचायतों में कमिटी का गठन के लिए विचार विमर्श किया गया। जिला एवं प्रखण्ड कमिटी मिल कर अपने पंचायत कमिटी का गठन हेतु आज से काम शुरु करने का निर्णय लिया गया, पंचायत कार्यकारणी गठन हेतु 2 महीना का समय दिया गया है जिसमे जामताड़ा जिला के 118 पंचायतों मे कार्यकारणी गठन होना है, जामताड़ा जिला अन्तगर्त जे बी के एस एस का दूसरा बदलाव संकल्प महासभा का आयोजन नारायणपुर प्रखण्ड में किया जायेगा इस विषय पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा झारखण्ड में बहाली तो निकल रही है लेकिन किसी कारण वश रद्द भी हो जा रहा है। इसके लिए सरकार से निवेदन किया गया है कि जो भी बहाली निकले पूरी प्रक्रिया के साथ निकाली जाय। बैठक के दौरान संचालक कर्ता मोहम्मद अजहर ने बताया कि झारखण्ड में देखा जा रहा है कि बार बार कोई भी बहाली निकलती है। लेकिन किसी न किसी कारण वश रद्द हो जाती है। जिससे यहां के युवा वर्ग हताश है। पूरे झारखण्ड के कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकार साफ नही कह पा रहे हैं कि झारखण्डी कौन है। 60 : 40 के अनुपात पर यहाँ नियुक्तियों पर बहाली हो रही जो गलत है और इसे रद्द किया जाय। ऐसा किसी भी राज्य में नही है। झारखण्ड के बेरोजगारी को सरकार समाप्त करें।
मौके पर शोमनाथ दत्ता, जियाउद्दीन शेख, शफीक अंसारी, मोहिद मुसर्राफ, रघुवीर यादव, मंतोष महतो अकबर अंसारी, अमृत मंडल, गौर चंद्र महतों, विक्रम कुमार मोहतों, हरिहर गोराय, मुर्शेद अंसारी, अफ़ताब अंसारी, सनोज महतो, तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
