रामावतार स्वर्णकार
इचाक: इचाक अंचल कार्यालय से पंजी टू की चोरी, हत्या, अपहरण, थाना से हथकड़ी के साथ फरार समेत इचाक थाना में दर्ज पांच कांडों का फरार मुख्य अभियुक्त मुकेश रविदास उर्फ मुकेश कुमार रविदास (उम्र 32 वर्ष) पिता राजेंद्र रविदास उर्फ जिंदल रविदास, ग्राम कुटुमसुकरी, थाना इचाक निवासी को इचाक पुलिस ने तेलांगना राज्य के मेदक जिला से गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवाशीष ने बताया कि सूचना के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु इचाक थाना के एसआई टीनू कुमार, आरक्षी जितेंद्र सिंह एवं आलोक सिंह की टीम को तेलंगाना राज्य को भेजा गया। आरोपी मुकेश रविदास तेलंगाना राज्य के मेदक जिला अंतर्गत अलमेलो, सुभाष पल्ली, मंडल शिवमपेट में छुपकर रह रहा था।

उसके विरुद्ध वर्ष 2017 में इचाक कार्यालय से पंजी टू की चोरी करने, लड़की का अपहरण कर हत्या करने समेत कई जघन्य मामले का आरोपी है। जिसकी तालाश इचाक पुलिस पिछले चार सालों से कर रही थी। सूचना मिलते ही आरोपी पर कार्रवाई की गई एवं तेलांगना राज्य से आरोपी को गिरफ्तार कर इचाक थाना लाया गया। इसके बाद शुक्रवार मुकेश को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *