निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने प्रेस रिलीज जारी का बताया की इंडिया गटबंधन के द्वारा चलाई गई अभियान नफरत “छोड़ो भारत जोड़ो” की आज एतेहसिक जीत हुई। झारखंड के डुमरी में हुए उपचुनाव का नतीजा आने के बाद हरि मोहन मिश्रा ने कहा की ये जीत आने वाले लोकसभा चुनाव का शुरुवात हैं देश की जनता अब एनडीए के झूठे बहकावे में आने वाली नहीं हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार जनता एनडीए को उखाड़ फेंकेगी। नफरत की हार हुई और मोहब्बत की जीत हुई। आज झारखंड के डुमरी विधानसभा में हुए उपचुनाव में इंडिया गंठबंधन की प्रत्यासी बेबी देवी जी ने अपने निकटम एनडीए की प्रत्यासी यशोदा देवी को 17100 की भरी मतो से मात दी ये उपचुनाव का नतीजा से पता चल रहा हैं की आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को देश की जनता अब नकारना शुरू कर दी है।
जामताड़ा के जिला अध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा ने इंडिया गंठबंधन की प्रत्यासी बेबी देवी जी को जीत की ढेर सारी बधाई दी। साथ ही साथ जामताड़ा जिला अध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी डेढ़ सारी बधाई दी। हरि मोहन मिश्रा ने बताया कि आज डुमरी उपचुनाव में जितनी मेहनत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इंडिया गटबंधन के सभी मंत्री विधायक छोटे बड़े एक-एक कार्यकरता जिन्होंने डुमरी उपचुनाव में दिन रात मेहनत की उन सबको बहुत-बहुत बधाई दी और साथ ही साथ उन्होंने कहा की डुमरी उपचुनाव में सभी ने जो मेहनत की आज उसी का नतीजा है की डुमरी उपचुनाव में इंडिया गंठबंधन की जीत हुई। अब जात पात की राजनीति से ऊपर उठकर देश की जनता राहुल गांधी और इंडिया गटबंधन के द्वारा जो “नफरत छोड़ो भारत जोड़ो” का मुहिम चलाया जा रहा है ये उपचुनाव में इंडिया गंठबंधन की जीत उसी का का आगाज है।
