रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिझुआ के समीप झूलते हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आने से विद्यालय का छात्र सुभाष मल्होर (12) पिता स्व. बुधवा मलहोर छात्र गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे विद्यालय के शिक्षक, परिजनों और आसपास के लोगों ने इचाक मोड़ स्थित मेहता असपताल में भर्ती कराया। घटना शुक्रवार सुबह 9:30 बजे घटी। भुक्तभोगी छात्र उक्त विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता है। जानकारी के मुताबिक विद्यालय से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। जिसमें बच्चे हाथों में झंडे लेकर प्रभात फेरी निकाल रहे थे। झंडे में लगा पाइप स्टील का था।
विद्यालय गेट के बाहर जैसे ही बच्चे आगे बढ़े सुभाष मल्होर का झण्डा विद्यालय के बाहर झूलते हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है। इधर बच्चे से मिलने आए कॉन्ग्रेस प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आर सी मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता और मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता घायल बच्चे से मिलकर उसका हालचाल जाना। घटना को लेकर मुखिया संघ के ज़िला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता ने कहा कि हमने झूलते तार के खतरे से विभाग को कई बार अवगत कराया। और इसे हटाने को लेकर लिखित आवेदन भी दिया। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज घटना घटी।
