निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । चरम सीमा पर पहुँची महंगाई से जनता त्रस्त है। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना पुराना कोर्ट स्थित धरना स्थल में दिया। जिलाध्यक्ष हरीमोहन मिश्रा के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में पहुँचे। इसके अलावे प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह जामताड़ा जिला प्रभारी मदन महतो, विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। मौके पर जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहा की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने देश की जनता को लगातार भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। जुमलेबाजी में देश के नागरिकों को बेवकूफ बना रहे हैं।

देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। रसाई गैस हो या कोई भी खाद्यान्न इसके अलावे जीवन रक्षक दवाई के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। लोकसभा चुनाव सामने देख प्रधानमंत्री ने दो रुपय दाम करके अपनी पीठ थप थपथपाने का काम कर रहे हैं। वहीं प्रदेश महासचिव मदन महतो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई के लिए देश हित के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आगे भी कांग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो यात्रा के साथ अन्य कार्यक्रम किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *