“थाना दिवस” का आयोजन कर भूमि विवाद का ऑन द स्पॉट निस्पादन किया।
रामावतार स्वर्णकार
ईचाक । थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बढ़ते जमीन विवाद की समस्या को देखते हुए इसके निष्पादन हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सह ईचाक थाना प्रभारी कुमार शिवाशिष एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार महथा के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के उपस्थिति में रविवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ईचाक थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जमीन संबंधी समस्यों की बात रखी गई। समस्याओं पर त्वरित पहल करते हुए जमीन संबंधी विवादों का ऑन द स्पॉट निष्पादन थाना में किया गया। कुछ गंभीर जमीन संबंधी विवादों के निष्पादन हेतु ईचाक अंचल के कर्मचारी एवं थाना पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर अविलम्ब निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से थाना दिवस का आयोजन किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी स्थानीय ग्रामीणों की जमीन संबंधित समस्याओं के निष्पादन हेतु ईचाक थाना में थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा।
